निम्न में से किसकी विशिष्ट ऊष्मा अधिकतम है
जल
एल्कोहल
ग्लिसरीन
तेल
जल की विशिष्ट ऊष्मा अधिकतम है।
एक $80 \,kg$ के बीमार व्यक्ति का ज्वर ताप $102.2^o F$ जबकि सामान्य शरीर ताप $98.6^o F$ होता है। यह मानते हुए कि शरीर का अधिकांश भाग जल से बना हुआ है। बीमार व्यक्ति सामान्य ताप से $102.2^o F$ तक आने में ………. $kcal$ ऊष्मा अवशोषित करेगा
जब $5\, kg$ जल के ताप को $20°C$ से बढ़ाकर इसके क्वथनांक तक ले जाया जाता है तो इसके द्वारा ग्रहण की गई ऊष्मा ……… $kJ$ होगी
(जल की विशिष्ट ऊष्मा $ = 4.2\, kJ\, kg^{-1}c^{-1}$)
किसी वस्तु के ताप को $1\,K$ से बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा कहलाती है
समान द्रव्यमान के दो विभिन्न धातुओं के पिण्डों $A$ और $B$ को समान परिस्थितियों में एकसमान दर से गरम किया गया है। इन पिण्डों के ताप के विचरणों को आरेख में ग्राफ द्वारा निरूपित किया गया है। इनकी विशिष्ट ऊष्मा धारिताओं का अनुपात है।
एक जलप्रपात की ऊँचाई $ 84$ मीटर है। यदि गिरते जल की समस्त गतिज ऊर्जा ऊष्मा में परिवर्तित हो जाये तो जल के ताप में वृद्धि होगी
$(g = 9.8$ मीटर$/$सेकण्ड$^2$ $J = 4.2$ जुल$/$कैलोरी $) $
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.