निम्न में से कौन से संगामी बलों का समुच्चय साम्यावस्था में हो सकता है
${F_1} = 3N,\,\,{F_2} = 5N,\,\,{F_3} = 9N$
${F_1} = 3N,\,\,{F_2} = 5N,\,\,{F_3} = 1N$
${F_1} = 3N,\,{F_2} = 5N,\,{F_3} = 15N$
${F_1} = 3N,\,\,{F_2} = 5N,\,\,{F_3} = 6N$
द्रव्यमान $M$ व $m$ के पिण्ड एक भारहीन डोरी द्वारा बँधे हुये हैं, तथा एक बल $F$ द्वारा घर्षणरहित तल पर खींचे जाते हैं। डोरी में तनाव होगा
किसी मेज पर एक-एक रुपये के दस सिक्कों को एक के ऊपर एक करके रखा गया है। प्रत्येक सिक्के की संहति $m$ है। निम्नलिखित प्रत्येक स्थिति में बल का परिमाण एवं दिशा लिखिए:
$(a)$ सातवें सिक्के (नीचे से गिनने पर) पर उसके ऊपर रखे सभी सिक्कों के कारण बल,
$(b)$ सातवें सिक्के पर आठवें सिक्के द्वारा आरोपित बल, तथा
$(c)$ छठे सिक्के की सातवें सिक्के पर प्रतिक्रिया।
दूध का मंथन करने पर क्रीम प्राप्त होती है। इसका कारण है
किसी स्प्रिंग,जिसके मुक्त सिरे से एक गुटका जुड़ा हुआ है,का प्रत्यानयन बल निम्न के द्वारा निरुपित है:
एक दोष पूर्ण तुला की दोनों भुजायें समान हैं। वस्तु को एक पलडे़ में डालने पर इसका भार $X$ तथा दूसरे पलडे़ में डालने पर $Y$ प्राप्त होता है, तब वस्तु का वास्तविक भार $W$ होगा