निम्न में से कौन से संगामी बलों का समुच्चय साम्यावस्था में हो सकता है
${F_1} = 3N,\,\,{F_2} = 5N,\,\,{F_3} = 9N$
${F_1} = 3N,\,\,{F_2} = 5N,\,\,{F_3} = 1N$
${F_1} = 3N,\,{F_2} = 5N,\,{F_3} = 15N$
${F_1} = 3N,\,\,{F_2} = 5N,\,\,{F_3} = 6N$
एक दोष पूर्ण तुला की दोनों भुजायें समान हैं। वस्तु को एक पलडे़ में डालने पर इसका भार $X$ तथा दूसरे पलडे़ में डालने पर $Y$ प्राप्त होता है, तब वस्तु का वास्तविक भार $W$ होगा
$\mathop v\limits^ \to $ वेग से गतिमान कण पर तीन बल एक साथ लगते हैं। इन तीन बलों को परिमाण तथा दिशा में त्रिभुज $ABC$ की तीन भुजाओं द्वारा प्रदर्शित किया गया है। अब कण किस वेग से गतिमान होगा
चित्रानुसार एक $5 \,kg$ भार वाली रस्सी दो अवलबों से बधी है | इस रस्सी के निम्नतम बिदु पर तनाव लगभग ........... $N$ होगा (मान लें $g=10 \,m / s ^2$ )
$2\, kg, 3\, kg$ एवं $5 \,kg$ द्रव्यमान के तीन गुटकों को भारहीन ड़ोरी द्वारा परस्पर जोड़कर एक घर्षणरहित सतह पर (चित्रानुसार) रखा गया है। निकाय को $F = 10\,N$ बल द्वारा खींचा जाता है, तब तनाव ${T_1} = $ .......... $N$
$L$ लम्बाई की एक रस्सी को नियत बल $F$ द्वारा खींचा जा रहा है। बल लगाने वाले बिन्दु से $x$ दूरी पर रस्सी तनाव का मान होगा