निम्नलिखित में से कौन अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या है
${O_2}$
$O_2^ + $
$O_2^ - $
$O_2^{2 - }$
आण्विक कक्षक सिद्धान्त के अनुसार $O_2^ + $ के चुम्बकीय गुण तथा बन्ध क्रम के लिए निम्न में से सही कथन है
एक धातु पृष्ठ पर $O _2$ का अधिशोपण (adsorbed) होने पर धातु से $O _2$ को इलेक्ट्रॉन स्थानान्तरण (electron transfer) होता है। इस अधिशोपण के बारे में सही विकल्प/विकल्पों है (है)
$(A)$ $O _2$ का भौतिक अधिशोपण होता है।
$(B)$ ऊप्मा निकलती है।
$(C)$ $O _2$ में $\pi_{2 p}^*$ का अध्यावास (occupancy) बढ़ता है।
$(D)$ $O _2$ की आवन्ध लम्बाई (bond length) बढ़ती है।
निम्नलिखित में से कौन सा अनुचुम्बकीय है ?
निम्न में किसकी आबन्ध लम्बाई न्यूनतम है ?
$MOT$ के अनुसार, $Li _{2}^{+}$ और $Li _{2}^{-}$ के संबंध में निम्नलिखित में से सत्य कथन होगा।