एल्यूमीनियम क्लोराइड ठोस अवस्था तथा बेंजीन जैसे अधु्रवीय विलायकों के विलयन में द्विलक $A{l_2}C{l_6}$ के रूप में रहता है जब इसे जल में घोला जाता है तो यह देता है
${[Al{(OH)_6}]^{3 - }} + 3HCl$
${[Al{({H_2}O)_6}]^{3 + }} + 3HCl$
$A{l^{3 + }} + 3C{l^ - }$
$A{l_2}{O_3} + 6HCl$
उस अभिक्रिया को बताइए जिसमें हाइड्रोजन उत्सर्जित नहीं होती है।
क्या होता है, जब
(क) बोरेक्स को अधिक गरम किया जाता है।
(ख) बोरिक अम्ल को जल में मिलाया जाता है।
(ग) ऐलुमिनियम की तनु $NaOH$ से अभिक्रिया कराई जाती है।
( घ) $BF _{3}$ की क्रिया अमोनिया से की जाती है।
$\mathrm{CuSO}_4$ के साथ बोरेक्स मनका परीक्षण के दौरान, निम्न में से किसके निर्माण के कारण ऑक्सीकारक ज्वाला में मनके का नीला हरा रंग प्रेक्षित होता है
$A{l_2}{O_3}$ के निर्माण के समय अधिक मात्रा में ऊर्जा निकलती है, जिसका उपयोग करते हैंं
सूची $- I$ तथा सूची $- II$ का मिलान कीजिए।
सूची $- I$ | सूची $- II$ |
$(a)$ $\mathrm{NaOH}$ | $(i)$ अम्लीय |
$(b)$ $\mathrm{Be}(\mathrm{OH})_{2}$ | $(ii)$ क्षारीय |
$(c)$ $\mathrm{Ca}(\mathrm{OH})_{2}$ |
$(iii)$ उभयधर्भी |
$(d)$ $\mathrm{B}(\mathrm{OH})_{3}$ | |
$(e)$ $\mathrm{Al}(\mathrm{OH})_{3}$ |
नीचे दिए विकल्पों में से सर्वाधिक उचित उत्तर को चुनिये