स्थायित्व को कारक लेते हुए, निम्नलिखित में से कौन-सा सही संबंध व्यक्त करता है ?

  • [NEET 2023]
  • A

    $TlI > TlI _3$

  • B

    $TlCl _3 > TlCl$

  • C

    $\operatorname{InI}_3 > \ln I$

  • D

    $AlCl > AlCl _3$

Similar Questions

कुछ अभिक्रियाओं में थैलियम, ऐलुमीनियम से समानता दर्शाता है, जबकि अन्य में यह समूह$-1$ के धातुओं से समानता दर्शाता है। इस तथ्य को कुछ प्रमाणों के द्वारा सिद्ध करें।

नीचे दिए गये कथनो में से $B _2 H _6$ के लिए सही कथनो की पहचान करें-

$(A)$ $B _2 H _6$, में सभी $B - H$ बंध समान है।

$(B)$ $B _2 H _6$ में चार 3-केन्द्र-2-इलेक्ट्रॉन बंध उपस्थित है।

$(C)$ $B _2 H _6$ एक लुईस अम्ल है।

$(D)$ $B _2 H _6$ को $BF _3$ एवं $NaBH _4$ से बनाया जा सकता है।

$(E)$ $B _2 H _6$ एक तलीय अणु है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें -

  • [JEE MAIN 2022]

जलीय $AlC{l_3}$ का उपयोग करते हैंं

संगलित क्रायोलाइट $(N{a_3}Al{F_6})$ में घुलित एल्यूमिना के विद्युत अपघटनीय अपचयन में फ्लोरस्पार का कार्य है

  • [IIT 1993]

निर्जलीय $HF$ में ऐलुमीनियम ट्राइफ्लुओराइड अविलेय है, परंतु $NaF$ मिलाने पर घुल जाता है। गैसीय $BF _{3}$ को प्रवाहित करने पर परिणामी विलयन में से ऐलुमीनियम ट्राइफ्लुओराइड अवक्षेपित हो जाता है। इसका कारण बताइए।