स्थायित्व को कारक लेते हुए, निम्नलिखित में से कौन-सा सही संबंध व्यक्त करता है ?
$TlI > TlI _3$
$TlCl _3 > TlCl$
$\operatorname{InI}_3 > \ln I$
$AlCl > AlCl _3$
निर्जलीय $HF$ में ऐलुमीनियम ट्राइफ्लुओराइड अविलेय है, परंतु $NaF$ मिलाने पर घुल जाता है। गैसीय $BF _{3}$ को प्रवाहित करने पर परिणामी विलयन में से ऐलुमीनियम ट्राइफ्लुओराइड अवक्षेपित हो जाता है। इसका कारण बताइए।
नीचे दो कथन दिए गए है:
कथन $\mathrm{I}$ : प्रथम आयनन एन्थैल्पी में $\mathrm{B}$ से $\mathrm{Al}$ तक ह्टास $\mathrm{Al}$ से $\mathrm{Ga}$ तक होने वाले ह्टास की अपेक्षा बहुत अधिक है।
कथन II : $\mathrm{Ga}$ में $\mathrm{d}$-कक्षक पूर्ण रूप से भरे है।
नीचे दिए विकल्पों में से उपरोक्त कथन के लिए सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए।
निम्न में से कौन सा कथन बॉक्साइड से ऐल्युमिनियम के निष्कर्षण के सम्बन्ध में सही है/हैं?
$(A)$ जब सोडियम ऐल्युमिनेट के विलयन में से $CO _2$ गैस को प्रवाहित किया जाता है तो जलयोजित $Al _2 O _3$ अवक्षेपित हो जाता है
$(B)$ $Na _3 AlF _6$ मिलाने पर ऐलुमिना का गलनांक कम हो जाता है
$(C)$ वैद्युत अपघटन के दौरान ऐनोड पर $CO _2$ उत्सर्जित होती है
$(D)$ कार्बन की परत युक्त एक स्टील का पात्र, केथोड का कार्य करता है
संतुलित समीकरण दीजिए-
(क) $BF _{3}+ LiH \rightarrow$
(ख) $B _{2} H _{6}+ H _{2} O \rightarrow$
(ग) $NaH + B _{2} H _{6} \rightarrow$
(घ) $H _{3} BO _{3} \stackrel{\Delta}{\longrightarrow}$
(ङ) $Al + NaOH \rightarrow$
(च) $B _{2} H _{6}+ NH _{3} \rightarrow$
निम्नलिखित में से कौन अकार्बनिक बेंजीन है