एक सामान्य रजो-चक्र के दौरान निम्नलिखित में से किस एक घटना को उसके सही समय काल के साथ मिलाया गया है

  • [AIIMS 2005]
  • A

    अण्डे का मोचन : $5$ वां दिन

  • B

    गर्भाशय अंत:स्तर (एंडोमेट्रियम) का पुनरुद्भवन : $5- 10$ दिन

  • C

    रोपण हेतु गर्भाशय के अंत:स्तर से पोषकों का स्रावण : $11-18$ दिन

  • D

    प्रोजेस्टेरॉन के स्तर का बढ़ जाना : $1 -15$ दिन

Similar Questions

ग्रेफियन पुटक का फटना तथा अण्डाणु का मुक्त होना प्रेरित होता है

ऋतु स्राव चक्र …….. में होता है

मनुष्य के $28$ दिन के अण्डाषय चक्र में अण्डोत्सर्ग होता है

युवा फॉलिकल के ग्रेफिअन फॉलिकल में परिवर्तन का नियन्त्रण करता है

स्तम्भ $I$ में दी गई मदों का स्तम्भ $II$ की मदों से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए

स्तम्भ $I$

स्तम्भ $II$

$(a)$ प्रचुरोदभवन प्रावस्था

$(i)$ गर्भाशय अंतःस्तर का विघटन

$(b)$ स्त्रावी प्रावस्था

$(ii)$ पुटकीय प्रावस्था

$(c)$ ऋतुस्राव

$(iii)$ पीतपिण्ड प्रावस्था

  • [NEET 2018]