- Home
- Standard 12
- Biology
10.Biotechnology and its Application
normal
निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही है
A
$Bt$-कपास में "$Bt$" का अर्थ है कि यह एक आनुवांशिकत: रूपांतरित जीव है जिसे बायोटेक्नोलॉजी (जैवप्रौ़द्योगिकी) से बनाया गया
B
कायिक (सोमैटिक) संकरण में वांछित जीनों से युक्त दो सम्पूर्ण पादप कोशिकाओं का संलयन किया जाता है
C
प्रतिस्कंदक हिरनडिन को पारजीनी ब्रेसिका नेपस के बीजों से बनाया जा रहा है
D
टमाटर की ‘‘फ्लैव सैब्र’’ $(Flavr\, Savr)$ किस्म में एथिलीन का उत्पादन बढ़ गया है जिससे इसका स्वाद बेहतर हो जाता है
(AIIMS-2005)
Solution
(a) बेसीलस थ्युरिनजियेन्सिस के कीटनाशी उत्पादन करने वाले जीन को कॉटन या दूसरे पादपों जैसे मक्का,
चावल में स्थानांतरित किया जाता है तो ये कॉटन का उत्पादन करने वाले किसानों के करोड़ों रूपये बचाने में मदद करता है जिसकी आवश्यकता बॉल वर्म इन्फेसटेशन से बचाव के लिये होती है।
Standard 12
Biology