निम्न अभिक्रियाओं के लिए सतुंलित रासायनिक समीकरण लिखिए एवं प्रत्येक अभिक्रिया का प्रकार बताइए।
$(a)$ पोटेशियम ब्रोमाइड $( aq )+$ बेरियम आयोडाइड $( aq ) \rightarrow$ पोटैशियम आयोडाइड (aq) $+$ बेरियम ब्रोमाइड
$(b)$ जिंक कार्बोनेट(s) $\longrightarrow$ जिंक ऑक्साइड (s) $+$ कार्बन डाइऑक्साइड (g)
$(c)$ हाइड्रोजन(g) $+$ क्लोरीन (g) $\rightarrow$ हाइड्रोजन क्लोराइड (g)
$(d)$ मैग्नीशियम(s) $+$ हाइड्रोक्लोरिक अम्ल(aq) $\rightarrow$ मैग्नीशियम क्लोराइड(aq) $+$ हाइड्रोजन
$(a)$ $2KB{{r}_{(aq)}}+Ba{{I}_{2(aq)}}\,\to \,2K{{I}_{(aq)}}\,+\,BaB{{r}_{2(s)}}$; Double displacement reaction
$(b)$ $ZnCO _{3(s)} \longrightarrow ZnO _{( s )}+ CO _{2( g )} ;$ Decomposition reaction
$(c)$ $H _{2(g)}+ Cl _{2(g)} \longrightarrow 2 HCl _{( g )} ;$ Combination reaction
$(d)$ $Mg _{(s)}+2 HCl _{(aq)} \longrightarrow MgCl _{2(a q)}+ H _{2(g)}$ ; Displacement reaction
निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखिए:
$(i)$ हाइड्रोजन $+$ क्लोरीन $\rightarrow$ हाइड्रोजन क्लोराइड
$(ii)$ बेरियम क्लोराइड $+$ ऐलुमीनियम सल्फ़ेट $\rightarrow$ बेरियम सल्फ़ेट $+$ ऐलुमीनियम क्लोराइड
$(iii)$ सोडियम $+$ जल $\rightarrow$ सोडियम हाइड्रॉक्साइड $+$ हाइड्रोजन
निम्न पदों का वर्णन कीजिए तथा प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दीजिए:
संक्षारण
लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है? सही उत्तर पर निशान लगाइए।
विस्थापन एवं द्विविस्थापन अभिक्रियाओं में क्या अंतर है? इन अभिक्रियाओं के समीकरण लिखिए।
श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रया क्यों कहते हैं? वर्णन कीजिए।