उन वियोजन अभिक्रियाओं के एक-एक समीकरण लिखिए जिनमें ऊष्मा, प्रकाश एवं विध्युत के रूप में ऊर्जा प्रदान की जाती है।
$(a)$ Thermal decomposition :
$\underset{Ferrous\,\,sulphate}{\mathop{2FeS{{O}_{4}}}}\,\,\xrightarrow{\Delta }$$\mathop {F{e_2}{O_{3(s)}}}\limits_{Ferric\,\,\,oxide} \, + \mathop {\,S{O_{2(g)}}}\limits_{Sulphur{\text{ }}dioxide\;} \, + \mathop {\,S{O_{3(g)}}}\limits_{Sulphur{\text{ }}trioxide} $
$(b)$ Decomposition by light :
$2AgC{l_{(s)}}\;\xrightarrow{{{\text{ Light }}}}\mathop {2A{g_{(s)}}}\limits_{Silver} + \mathop {C{l_{2(g)}}}\limits_{Chlorine} $
$(c)$ Decomposition by electricity :
$\mathop {2A{l_2}{O_{3(aq)}}}\limits_{Aluminium{\text{ }}oxide} \xrightarrow{{{\text{ Electricity }}}}\mathop {\;{\kern 1pt} 4A{l_{(s)}}}\limits_{Aluminium} + \mathop {3{O_{2(g)}}}\limits_{Oxygen} $
निम्न रासायनिक समीकरणों को संतुलित कीजिए:
$(a)$ $HNO _{3}+ Ca ( OH )_{2} \longrightarrow Ca \left( NO _{3}\right)_{2}+ H _{2} O$
$(b)$ $NaOH + H _{2} SO _{4} \longrightarrow Na _{2} SO _{4}+ H _{2} O$
$(c)$ $NaCl + AgNO _{3} \longrightarrow AgCl + NaNO _{3}$
$(d)$ $BaCl _{2}+ H _{2} SO _{4} \longrightarrow BaSO _{4}+ HCl$
नीचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
$2 PbO ( s )+ C ( s ) \rightarrow 2 Pb ( s )+ CO _{2}( g )$
$(a)$ सीसा अपचयित हो रहा है।
$(b)$ कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।
$(c)$ कार्बन उपचयित हो रहा है।
$(d)$ लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।
वियोजन अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया के विपरीत क्यों कहा जाता है? इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए।
निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखिए:
$(i)$ हाइड्रोजन $+$ क्लोरीन $\rightarrow$ हाइड्रोजन क्लोराइड
$(ii)$ बेरियम क्लोराइड $+$ ऐलुमीनियम सल्फ़ेट $\rightarrow$ बेरियम सल्फ़ेट $+$ ऐलुमीनियम क्लोराइड
$(iii)$ सोडियम $+$ जल $\rightarrow$ सोडियम हाइड्रॉक्साइड $+$ हाइड्रोजन
जब लोहे की कील को कॉपर सल्फ़ेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है?