उन वियोजन अभिक्रियाओं के एक-एक समीकरण लिखिए जिनमें ऊष्मा, प्रकाश एवं विध्युत के रूप में ऊर्जा प्रदान की जाती है।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$(a)$ Thermal decomposition :

$\underset{Ferrous\,\,sulphate}{\mathop{2FeS{{O}_{4}}}}\,\,\xrightarrow{\Delta }$$\mathop {F{e_2}{O_{3(s)}}}\limits_{Ferric\,\,\,oxide} \, + \mathop {\,S{O_{2(g)}}}\limits_{Sulphur{\text{ }}dioxide\;} \, + \mathop {\,S{O_{3(g)}}}\limits_{Sulphur{\text{ }}trioxide} $

$(b)$ Decomposition by light :

$2AgC{l_{(s)}}\;\xrightarrow{{{\text{ Light }}}}\mathop {2A{g_{(s)}}}\limits_{Silver}  + \mathop {C{l_{2(g)}}}\limits_{Chlorine} $

$(c)$ Decomposition by electricity :

$\mathop {2A{l_2}{O_{3(aq)}}}\limits_{Aluminium{\text{ }}oxide} \xrightarrow{{{\text{ Electricity }}}}\mathop {\;{\kern 1pt} 4A{l_{(s)}}}\limits_{Aluminium}  + \mathop {3{O_{2(g)}}}\limits_{Oxygen} $

Similar Questions

संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है? रासायनिक समीकरण को संतुलित करना क्यों आवश्यक है?

नीचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?

$2 PbO ( s )+ C ( s ) \rightarrow 2 Pb ( s )+ CO _{2}( g )$

$(a)$ सीसा अपचयित हो रहा है।

$(b)$ कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।

$(c)$ कार्बन उपचयित हो रहा है।

$(d)$ लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।

अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं? उदाहरण देकर समझाइए।

किसी पदार्थ $'X'$ के विलयन का उपयोग सफ़ेदी करने के लिए होता है।

$(i)$ पदार्थ $'X'$ का नाम तथा इसका सूत्र लिखिए।

$(ii)$ ऊपर $(i)$ में लिखे पदार्थ $'X'$ की जल के साथ अभिक्रिया लिखिए।

एक भूरे रंग का चमकदार तत्व $'X'$ को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है। इस तत्व $'X'$ एवं उस काले रंग के यौगिक का नाम बताइए।