$(a)$ $ac$ आपूर्ति का शिखर मान $300\, V$ है। $rms$ वोल्टता कितनी है?

$(b)$ $ac$ परिपथ में धारा का $rms$ मान $10 \,A$ है। शिखर धारा कितनी है?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$(a)$ Peak voltage of the ac supply, $V _{0}=300 \,V$ We know

$V_{m x}=\frac{V_{0}}{\sqrt{2}}=\frac{300}{\sqrt{2}}=212.1\, V$

$(b)$ The $rms$ value of current is given as $ I=10\,A$ Using above identity for current peak current is given as:

$I _{0}=1.414 \times I _{ rms }$

$I _{0}=1.414 \times 10=14.14 \,A$

Similar Questions

एक प्रत्यावर्ती धारा का मान $I = I _{1} \sin \omega t + I _{2} \cos \omega t$ से दिया गया है। एक तप्त तार धारामापी, धारा का पाठयांक देगा।

  • [JEE MAIN 2021]

एक प्रत्यावर्ती धारा परिपथ से प्रवाहित धारा $I=5 \sin (120 \pi t) A$ दी जाती है । धारा को शून्य से प्रारम्भ होकर शिखर मान तक पहुचने में कितना समय लगेगा ?

  • [JEE MAIN 2022]

एक प्रत्यावर्ती वोल्टेज स्त्रोत $v ( t )=220 \sin 100 \pi t$ वोल्ट को एक $50\, \Omega$ प्रतिरोध पर लगाया गया है। धारा का मान आधे शिखर मान से पूर्ण शिखर मान तक बढ़ने में लगे समय का मान ....$ms$ होगा।

  • [JEE MAIN 2019]

चित्र में दिखाये गये तरंगरुप $(Wave form)$ के लिए वोल्टेज का वर्ग माध्य मूल मान........$V$ है

एक $ac$ जनरेटर $E = 170\, sin\, 377t\, volts$ का आउटपुट उत्पन्न करता है,$ t $ सैकण्ड में बताया है, तो $ac$ वोल्ट की आवृत्ति का मान .......$ Hz$ है