निम्न में से कौनसा कथन नहीं है
$\sqrt 3 $ अभाज्य है
$\sqrt 2 $ अपरिमेय है
गणित रोचक है
$5$ सम पूर्णांक है
परिपथ से विद्युत कब प्रवाहित होगी
दो कथनों ($S1$) : $(\mathrm{p} \Rightarrow \mathrm{q}) \wedge(\mathrm{p} \wedge(\sim \mathrm{q}))$ एक विरोधोक्ति है तथा $($S 2$):(p \wedge q) \vee((\sim p) \wedge q) \vee(p \wedge(\sim q)) \vee$ $((\sim p) \wedge(\sim q))$ एक पुरनरुक्ति है, इनमें से
निम्न दो कथनों पर विचार कीजिए
$P$ : यदि $7$ एक विषम संख्या है, तो $7,2$ से भाज्य है।
$Q$ : यदि $7$ एक अभाज्य संख्या है, तो $7$ एक विषम संख्या है।
यदि $V _{1}, P$ के प्रतिधनात्मक का सत्यमान है तथा $V _{2}, Q$ के प्रतिधनात्मक का सत्यमान है, तो क्रमित युग्म $\left( V _{1}, V _{2}\right)$ बराबर है
बुलीयन कथन $(p \vee q) \Rightarrow((\sim r) \vee p)$ का निपेध किस के समतुल्य है :
इनमें से कौन सा बूलीय व्यंजक $p \wedge \sim q$ के तुल्य है ?