माना

$p$ : रमेश संगीत सुनता है

$q$ : रमेश अपने गाँव से बाहर है

$r$ : आज रविवार है।

$s$ : आज शनिवार है

तो कथन “रमेश संगीत सुनता है केवल यदि वह अपने गाँव में है तथा आज रविवार या शनिवार है" को किस से व्यक्त कर सकते है ?

  • [JEE MAIN 2022]
  • A

    $(\sim q) \wedge(r \vee s)) \Rightarrow p$

  • B

    $(q \wedge(r \vee s)) \Rightarrow p$

  • C

    $p \Rightarrow(q \wedge(r \vee s))$

  • D

    $p \Rightarrow((\sim q ) \wedge( r \vee s ))$

Similar Questions

निम्न में से कौनसा कथन पुनरुक्ति है?

  • [JEE MAIN 2021]

माना $\Delta \in\{\wedge, \vee, \Rightarrow, \Leftrightarrow\}$ इस प्रकार है कि $(( p \wedge q ) \Delta( p \vee q ) \Rightarrow q )$ पुनरूक्ति है। तब $\Delta$ बराबर है :

  • [JEE MAIN 2022]

प्रकथन $-1$ : $\sim(p \leftrightarrow \sim q)$ और $p \leftrightarrow q$ तुल्यमान (equivalent) हैं।

प्रकथन $-2$ $: \sim(p \leftrightarrow \sim q)$ एक पुनरूक्ति (tautology) है।

  • [AIEEE 2009]

निम्न में से कौनसा कथन नहीं है

बूले व्यंजक $\sim s \vee(\sim r \wedge s )$ का निषेधन निम्न में से किस के समतुल्य है ?

  • [JEE MAIN 2019]