समुच्चय ${1, 2, 3} $ के वास्तविक उपसमुच्चयों की संख्या है

  • A

    $8$

  • B

    $7$

  • C

    $6$

  • D

    $5$

Similar Questions

निम्नलिखित समुच्चयों में से प्रत्येक के लिए बताइए कि कौन परिमित है और कौन अपरिमित है ?

पृथ्वी पर रहने वाले जानवरों का समुच्चय।

निम्नलिखित को अंतराल रूप में लिखिए

$\{x: x \in R,-12< x<- 10\}$

मान लीजिए कि $A =\{1,2,\{3,4\}, 5\}$ । निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है औस क्यों ?

$\phi \in A$

मान लीजिए $A , B ,$ और $C$ ऐसे समुच्चय हैं कि $A \cup B = A \cup C$ तथा $A \cap B = A \cap C$, तो दर्शाइए कि $B = C$

निम्नलिखित समुच्चयों के सभी अवयवों ( सदस्यों) को सूचीबद्ध कीजिए

$B =\left\{x: x\right.$ एक पूर्णांक है, $\left.-\frac{1}{2}< x< \frac{9}{2}\right\}$