निम्नलिखित में कौन से समुच्चय हैं ? अपने उत्तर का औचित्य बताइए
इस अध्याय में आने वाले प्रश्नों का संग्रह।
समुच्चय ${1, 2, 3} $ के वास्तविक उपसमुच्चयों की संख्या है
यदि ${N_a} = \{ an:n \in N\} ,$ तब ${N_3} \cap {N_4} = $
निम्नलिखित में बतलाइए कि $A = B$ है अथवा नहीं है
$A=\{a, b, c, d\} ; B=\{d, c, b, a\}$
दिखाइए कि शब्द $"CATARACT "$ के वर्ण विन्यास के अक्षरों का समुच्चय तथा शब्द $" TRACT"$ के वर्णविन्यास के अक्षरों का समुच्चय समान है।