2.Motion in Straight Line
medium

एक गेंद को ऊर्ध्वाधरत: ऊपर फेंका गया। जब, यह अपनी अधिकतम ऊँचाई की आधी दूरी पर पहुँचती है, तो इसका वेग $10$ मी/से होता है। गेंद कितनी ऊपर ($m$ में) जाएगी? ($g = 10\; m/s^2$)

A

$5$

B

$10$

C

$15$

D

$20$

(AIPMT-2001) (AIPMT-2005)

Solution

(b) माना कण $u$ वेग से फेंका जाता है तथा इसकी अधिकतम ऊँचाई $H$ हैं, तब $H = \frac{{{u^2}}}{{2g}}$

जब कण $H/2$ ऊँचाई पर है तब इसकी चाल $10 \,m/s$ है

समीकरण ${v^2} = {u^2} – 2gh$ से

${(10)^2} = {u^2} – 2g\left( {\frac{H}{2}} \right) = {u^2} – 2g\frac{{{u^2}}}{{4g}}$$ \Rightarrow {u^2} = 200$

अधिकतम ऊँचाई $ \Rightarrow H = \frac{{{u^2}}}{{2g}} = \frac{{200}}{{2 \times 10}} = 10\;m$

Standard 11
Physics

Similar Questions

प्रतिक्रिया काल : कभी-कभी हमारे सामने ऐसी परिस्थिति पैदा हो जाती है कि हमसे तत्षण कार्यवाही की अपेक्षा की जाती है किंतु अनुक्रिया व्यक्त करने में हमसे कुछ समय लग जाता है । प्रतिक्रिया काल किसी व्यक्ति को कोई घटनाक्रम देखने में, उसके विषय में सोचने में तथा कार्यवाही करने में लगने वाला समय है । उदाहरणस्वरूप, मान लीजिए कि कोई व्यक्ति सड़क पर कार चला रहा है और अचानक रास्ते में एक लड़का सामने आ जाता है तो कार में तेजी से ब्रेक लगाने के पहले व्यक्ति को जो समय लग जाता है, उसे प्रतिक्रिया काल कहेंगे । प्रतिक्रिया काल परिस्थिति की जटिलता एवं व्यक्ति विशेष पर निर्भर करता है ।

आप स्वयं का प्रतिक्रिया काल एक साधारण प्रयोग द्वारा माप सकते हैं । आप अपने मित्र को एक रूलर दे और उससे कहें कि वह आपके हाथ के अंगूठे और तर्जनी के बीच की खाली जगह से रूलर ऊर्ध्वाधर दिशा में गिरा दे (चित्र) । ज्योंही रूलर को छोड़ा जाए आप उसे पकड़ लें । इन दोनों घटनाओं ( रूलर को छोड़ने तथा आपके द्वारा पकड़ने ) के बीच लगे समय $t$ तथा रूलर द्वारा चली गई दूरी $d$ को नाप लें । किसी विशेष उदाहरण में $d=21.0$ $cm$ है तो प्रतिक्रिया काल की गणना कीजिए

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.