एक धात्वीय गुटके को कमरे के ताप से अधिक ताप तक गर्म किया जाता है तथा फिर इसे कमरे (वायु धारायें रहित) में ठण्डा होने दिया जाता है। निम्न में से कौनसा वक्र ठण्डा होने की दर को दर्शाता है
${30^o}C$ की वायु में रखने पर दस मिनट में एक वस्तु का ताप ${60^o}C$ से घटकर ${50^o}C$ हो जाता है। अगले दस मिनट में उसका ताप होगा
वस्तु एवं वातावरण के बीच अल्प तापान्तर पर, ऊर्जा हानि की दर $R$ एवं ताप के बीच सम्बन्ध को किस वक्र द्वारा दर्शाया गया है
धातु के एक टुकड़े को $\theta$ ताप पर गर्म किया जाता है और इसे कमरे में जिसका तापमान $\theta_{0}$ है ठंडा होने दिया जाता है। धातु के तापमान $t$ एवं समय $t$ के बीच सबसे सही ग्राफ होगा
एक वस्तु ${60^o}C$ से ${40^o}C$ तक ठन्डा होने में $7$ मिनिट का समय लेती है । यदि वातावरण का ताप ${10^o}C$ हो तो यह वस्तु ${40^o}C$ से ${28^o}C$ तक ठन्डा होने में कितने मिनट का समय लेगी
न्यूटन के शीतलन नियमानुसार, किसी वस्तु के शीतलन की दर, ${(\Delta \theta )^n}$ के अनुक्रमानुपाती है, जहाँ $\Delta \theta $ वस्तु तथा वातावरण के बीच तापान्तर है, तो $n$ का मान होगा