एक पिण्ड $61^{\circ} C$ से $59^{\circ} C$ तक ठंडा होने में $4\, min$ का समय लेता हैं। यदि परिवेश का ताप $30^{\circ} C$ है तो पिण्ड को $51^{\circ} C$ से $49^{\circ} C$ तक ठंडा होने में समय लगेगा। ($min$ में)

  • [JEE MAIN 2021]
  • A

    $8$

  • B

    $4$

  • C

    $6$

  • D

    $4$

Similar Questions

यदि एक गोला, घन तथा पतली वृत्ताकार प्लेट को समान ताप $100°C$ तक गर्म किया गया है, तो कौन पहले ठंडा होगा

  • [IIT 1972]

किसी पिण्ड का ताप $5$ मिनट में $80^{\circ}\, C$ से $50^{\circ}\, C$ हो जाता है। यदि परिवेश का ताप $20^{\circ}\, C$ है, तो उस समय का परिकलन कीजिए जिसमें उसका ताप $60^{\circ}\, C$ से $30^{\circ} \,C$ हो जाएगा।

एक वस्तु का प्रारम्भिक ताप $80°C$ है। यह $5$ मिनट में $64°C$ तक एवं $10$ मिनट में $52°C$ तक ठंडी हो जाती है। $15$ मिनट बाद वस्तु का ताप ...... $^oC$ होगा

एक ही पदार्थ के बने एवं समान आयतन के एक गोले एवं घन को समान ताप तक गर्म करने के बाद इन्हें एक ही परिवेश में ठंडा होने दिया जाता है। उत्सर्जित ऊष्मा विकिरणों का अनुपात हो

एक गुहा, जिसमें निर्वात हैं, के अन्दर द्रव्यमान $M$ एवं त्रिज्या $R$ के एक काले रंग के ठोस गोले को रखा गया हैं। गुहा की दीवारों का तापमान $T _{0}$ पर अनुरक्षित किया गया हैं। गोले का प्रारम्भिक तापमान $3 T _{0}$ हैं। यदि गोले के पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा प्रति इकाई द्रव्यमान गोले के तापमान $T$ से $\alpha T ^{3}$ के अनुसार परिवर्तित होती हैं, जहाँ $\alpha$ एक स्थिराँक हैं, तब गोले के तापमान को $2 T _{0}$ तक ठंडा होने में समय लगेगा ( $\sigma$ स्टीफन बोल्टजमान स्थिराँक हैं)

  • [JEE MAIN 2014]