किसी वस्तु को ${100^o}C$ से ${70^o}C$  तक ठंडा होने में $4$ मिनट लगते हैं। उसे  ${70^o}C$ से ${40^o}C$ तक ठंडा होने में ....... (मिनट) समय लगेगा (वातावरण का तापमान ${15^o}C$ है)

  • A

    $6$

  • B

    $7$

  • C

    $5$

  • D

    $4$

Similar Questions

एक वस्तु $80°C$ से $50°C$ तक ठंडा होने में $5$ मिनट लेती है। यदि कमरे का ताप $20°C$ हो, तब यह वस्तु $60°C$ से $30°C$ तक ठंडा होने में ....... मिनट लेगी

गर्म पानी से भरा हुआ एक बीकर किसी कमरे में रखा है। पानी $4$ मिनट में ${70^o}C$ से ${60^o}C$ तक ठन्डा हो जाता है। ${69^o}C$से ${59^o}C$तक ठन्डा होने में इसके द्वारा लिया गया समय है

एक पिण्ड को $30^\circ $ तापक्रम वाले वातावरण में ${62^o}C$ से ${61^o}C$ तक ठंडा होने में $T$ मिनट लगते हैं। इसी वातावरण के तापमान में $46°C$ से $45.5°C$ तक ठंडा होने में पिण्ड को लगने वाला समय होगा

${30^o}C$ की वायु में रखने पर दस मिनट में एक वस्तु का ताप ${60^o}C$ से घटकर ${50^o}C$ हो जाता है। अगले दस मिनट में उसका ताप होगा

न्यूटन के शीतलन नियमानुसार, किसी वस्तु के शीतलन की दर, ${(\Delta \theta )^n}$ के अनुक्रमानुपाती है, जहाँ $\Delta \theta $ वस्तु तथा वातावरण के बीच तापान्तर है, तो $n$ का मान होगा

  • [AIEEE 2003]