एक $r$ त्रिज्या का धातु का गर्म गोला ऊष्मा विकरित करता है, उसके ठण्डे होने की दर
$r$ पर निर्भर नहीं है
$r$ के समानुपाती है
${r^2}$ के समानुपाती है
$1/r$ के समानुपाती है
एक वस्तु $90^oC$ से $60°C$ तक ठंडा होने में $5$ मिनट का समय लेती हैं। यदि परिवेश का ताप $20°C$ हो, तब $60°C$ से $30°C$ तक ठंडा होने में इसके द्वारा लिया गया समय ...... मिनट होगा
एक बीकर में एक द्रव का तापमान समय $t$ पर $\theta \, ( t )$ है और वातावरण का तापमान $\theta_{0}$ है, तब न्यूटन के शीतलन नियम के अनुसार $\log _{ e }\left(\theta-\theta_{0}\right)$ और $t$ के बीच निम्न में से कौन सा ग्राफ सही है?
समान कैलोरीमापकों एवं समान परिस्थितियों में रखे दो भिन्न द्रवों के शीतलन की दर समान होगी यदि
निम्न में से कौनसा कथन सत्य है
किसी वस्तु को ${100^o}C$ से ${70^o}C$ तक ठंडा होने में $4$ मिनट लगते हैं। उसे ${70^o}C$ से ${40^o}C$ तक ठंडा होने में ....... (मिनट) समय लगेगा (वातावरण का तापमान ${15^o}C$ है)