नियत चाल से चलती हुयी ट्रेन के एक डिब्बे को अचानक अलग कर दिया जाता है जिससे वह कुछ दूरी तय करने के पश्चात् रुक जाता है। समान समय में डिब्बे द्वारा तथा शेष ट्रेन द्वारा तय की गयी दूरियों में सम्बन्ध होगा

  • A

    दोनों समान होंगी

  • B

    पहली दूसरी की आधी होगी

  • C

    पहली, दूसरी की एक चौथाई होगी

  • D

    कोई निश्चित अनुपात नहीं होगा

Similar Questions

$40\, km / h$ की गति से चलते हुए एक वाहन को ब्रेक लगाकर $40\, m$ की दूरी पर रोका जा सकता है। यदि वही वाहन $80\, km / h$ की गति से चल रहा हो, तो ब्रेक लगाने के बाद वह कितनी न्यूनतम दूरी ..........$m$ पर रूकेगा ? (मान लें वाहन नहीं फिसलेगा)

  • [JEE MAIN 2018]

निम्न में से कौनसा ग्राफ एकसमान त्वरण को व्यक्त करता है

एक कण सरल रेखा में किसी निश्चित त्वरण से गति प्रारम्भ करता है। गति प्रारम्भ होने के $t$ समय पश्चात् त्वरण अचानक उसी मान के मंदन के बराबर हो जाता है। कितने समय में कण प्रारम्भिक बिन्दु पर लौट आता है

एक $10 $ सेमी मोटाई के लकड़ी के गुटके को पार करने पर गोली का वेग $200$ मीटर/सैकण्ड से घटकर $100$ मीटर/सैकण्ड रह जाता है। मदंन यदि एकसमान हो, तो इसका मान होगा[

  • [AIIMS 2001]

एक स्थिर लक्ष्य पर दागी गयी गोली $3\, cm$ धंसने पर अपना आधा वेग खो देती है, तो यह मानकर कि लक्ष्य की सतह द्वारा गति का नियत विरोध होता है, विरामावस्था में आने से पहले यह कितनी दूरी और तय करेगी..........सेमी

  • [AIEEE 2005]