एक स्थिर लक्ष्य पर दागी गयी गोली $3\, cm$ धंसने पर अपना आधा वेग खो देती है, तो यह मानकर कि लक्ष्य की सतह द्वारा गति का नियत विरोध होता है, विरामावस्था में आने से पहले यह कितनी दूरी और तय करेगी..........सेमी
$1.5$
$1$
$3$
$2$
एक वस्तु विराम से प्रारम्भ होकर एकसमान त्वरण से चलती है। यदि $n$ सैकण्ड पश्चात् इसका वेग $v$ हो तो अंतिम दो सैकण्ड में इसका विस्थापन है
एक कण $10.0 \mathrm{~ms}^{-1}$ के एक प्रारम्भिक वेग से $x$-दिशा के अनुदिश गति प्रारम्भ करता है तथा $2.0 \mathrm{~ms}^{-2}$ की एक समान दर से त्वरित होता है। वेग को $60.0 \mathrm{~ms}^{-1}$ तक पहुँचने में कण द्वारा लिया गया समय $.......\,s$है :