एक कैलोरीमापी का द्रव्यमान $0.2\,kg$ तथा विशिष्ट ऊष्मा $900\,J/kg{\rm{ - }}K$ है। इसमें $2400\,J/kg{\rm{ - }}K$ विशिष्ट ऊष्मा का $0.5\,kg$ द्रव भरा है। इसका ताप $1$ मिनिट में ${60^o}C$ से ${55^o}C$ कर दिया जाता है तो शीतलन की दर ..... $ J/s$ है
$5$
$15$
$100$
$115$
‘‘न्यूटन के शीतलन नियम’’ के अनुसार किसी वस्तु के शीतलन की दर अनुक्रमानुपाती होती है
एक वस्तु ${50^o}C$ से ${40^o}C$ तक ठन्डा होने में $5$ मिनिट लेती है। इसके अगले $5$ मिनिट में वस्तु का ताप ${33.33^o}C$ हो जाता है। आस पास के वातावरण का ताप ....... $^oC$ है
किसी पात्र में ${100^o}C$ पर गर्म पानी भरा हुआ है। यदि इसका तापक्रम ${80^o}C$ होने में ${T_1}$ समय लगता है तथा ${80^o}C$ से ${60^o}C$ होने में ${T_2}$ समय लगता है, तब
एक प्रयोग में न्यूटन के शीतलन के नियम को प्रमाणित करने के लिए जल के तापमान और वातावरण के तापमान के मध्य अन्तर व समय के ग्राफ दिखाया गया है। यदि जल का प्रारम्भिक तापमान $80^{\circ}\,C$ है तो ग्राफ में प्रदर्शित $t _2$ का मान ज्ञात कीजिए।
$7$ मिनट में एक वस्तु $60^{\circ}$ से $40^{\circ}$ तक ठंडी होती है। वातावरण का तापमान $10^{\circ} \mathrm{C}$ है। अगले 7 मिनट में वस्तु का तापमान होगा: