- Home
- Standard 12
- Physics
एक परिपथ में एक प्रेरकत्व $L$ की एक कुण्डली तथा $C$ संधारिता का एकअनावेशित संधारित्र है। कुण्डली एक समान चुम्बकीय क्षेत्र में इस प्रकार रखी गयी है कि इसके परितः अभिभाव (फ्लक्स) $\Phi$ है। $t =0$, समय पर चुम्बकीय क्षेत्र को अचानक बंद कर दिया जाता है। मान लीजिये की $\omega_0=\frac{1}{\sqrt{L C}}$ तथा परिपथ के प्रतिरोध को नगण्य मानिए। तब
परिपथ में धारा $I ( t )=(\Phi / L ) \cos \omega_0$ होगी।
संधारित्र में आवेश का परिमाण $| Q ( t )|=2 C \omega \omega |\sin \omega \omega |$ होगा।
परिपथ में आरंभिक धारा का मान अनंत होगा।
परिपथ में आंरभिक आवेश $C _{00} \Phi$ होगा।
Solution

$(a)$ At $t=0$ capacitor is uncharged and flux of inductor is $\phi$.
Now, using $\phi=L I$, at $t=0$ current in circuit is
$I_{0}=\frac{\phi}{L}$
Instantaneous current in circuit is $\frac{d q}{d t}$. where, $q$ is solution of
$L \frac{d^{2} q}{d t^{2}}+\frac{q}{C}=0$
or $\quad \frac{d^{2} q}{d t^{2}}+\frac{q}{L C}=0$
At $t=0$, current in circuit is non-zero, so instantaneous current is given by
$=I_{0} \cos \omega t=\frac{\phi}{L} \cdot \cos \omega t$