$22.5^oC$ ताप वाले एक कमरे में चाय का प्याला $65.5^oC$ से $62.5^oC$ तक ठंडा होने में एक मिनट लेता है। इसी कमरे में चाय के प्याले का ताप $46.50^oC$ से $40.5^oC$ तक होने में लगा समय (मिनट में) होगा
$1$
$2$
$3$
$4$
एक पिण्ड $61^{\circ} C$ से $59^{\circ} C$ तक ठंडा होने में $4\, min$ का समय लेता हैं। यदि परिवेश का ताप $30^{\circ} C$ है तो पिण्ड को $51^{\circ} C$ से $49^{\circ} C$ तक ठंडा होने में समय लगेगा। ($min$ में)
एक बीकर में गर्म पानी भरा गया है । इसे किसी कमरे में रखा जाता है। यदि इसका ताप $80^{\circ} C$ से $75^{\circ} C\;t_1$ मिनट में $75^{\circ} C$ से $70^{\circ} C\; t_2$ मिनट में होता हो तथा $70^{\circ} C$ से $65^{\circ} C$ तक $t_3$ मिनट में होता है तो
निम्नलिखित कथनों को पढ़िये :
$A.$ यदि किसी द्रव एवं उसके परिवेश के बीच के सूक्ष्म तापान्तर का मान दो गुना हो जाए तो द्रव की ऊष्मा क्षय की दर दोगुनी हो जाएगी।
$B.$ समान पृष्ठ क्षेत्रफल वाले दो पिण्डों $P$ एवं $Q$ को क्रमशः $10^{\circ} C$ एवं $20^{\circ} C$ तापमान पर रखा गया है। किसी नियत समय में पिण्ड $P$ एवं $Q$ से उत्सर्जित ऊष्मीय विकिरणों का अनुपात $1: 1.15$ है।
$C.$ $100 K$ एवं $400 K$ के बीच कार्यरत किसी कार्नो इंजन की दक्षता $75 \%$ होगी।
$D.$ जब द्रव एवं उसके परिवेश के बीच का लघु तापान्तर चार गुना हो जाता है, तो द्रव की ऊष्मा क्षय की दर दोगुनी हो जाती है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :
एक ही पदार्थ के बने एवं समान आयतन के एक गोले एवं घन को समान ताप तक गर्म करने के बाद इन्हें एक ही परिवेश में ठंडा होने दिया जाता है। उत्सर्जित ऊष्मा विकिरणों का अनुपात हो
द्रव की बूँद का ताप $365K$ से $361\;K$ तक $ 2$ मिनट में गिर जाता है। वह समय ज्ञात कीजिये जिसमें द्रव की बूंद का ताप $344\;K$ से $342K$ तक गिर जाएगा, जबकि कमरे का ताप $293\;K$ है ........सैकण्ड