एक गोले का ताप $600K$ है एवं इसे $200K$ ताप वाले परिवेश में रखा गया है। इसमे शीतलन की दर $H$ है। यदि गोले के ताप को घटाकर $400K$ कर दिया जाये, तब उसी परिवेश में इसके शीतलन की दर होगी

  • A

    $(3/16)H$

  • B

    $(16/3)H$

  • C

    $(9/27)H$

  • D

    $(1/16)H$

Similar Questions

$7$ मिनट में एक वस्तु $60^{\circ}$ से $40^{\circ}$ तक ठंडी होती है। वातावरण का तापमान $10^{\circ} \mathrm{C}$ है। अगले 7 मिनट में वस्तु का तापमान होगा:

  • [JEE MAIN 2023]

एक वस्तु ${60^o}C$ से ${40^o}C$ तक ठन्डा होने में $7$ मिनिट का समय लेती है । यदि वातावरण का ताप ${10^o}C$ हो तो यह वस्तु ${40^o}C$ से ${28^o}C$ तक ठन्डा होने में कितने मिनट का समय लेगी

$22.5^oC$ ताप वाले एक कमरे में चाय का प्याला $65.5^oC$ से $62.5^oC$ तक ठंडा होने में एक मिनट लेता है। इसी कमरे में चाय के प्याले का ताप $46.50^oC$ से $40.5^oC$ तक होने में लगा समय (मिनट में) होगा

एक प्रशीतक (कूलर) में रखे हुए सामान को ठंडा रखने के लिए बर्फ का उपयोग किया जाता है। निम्न में से किस क्रिया से शीतलन की गति बढ़ जाएगी?

  • [KVPY 2014]

एक द्रव को ${70^o}C$ से ${60^o}C$ तक ठंडा होने में $5$ मिनट लगते हैं। उसे ${60^o}C$ से $50^\circ C$ तक ठंडा होने में समय लगेगा