14.Probability
easy

एक फेयर सिक्का बार-बार उछाला जाता है। यदि प्रथम चार बार उछालने पर पट ($Tail$) आता है, तो पाँचवीं बार उछालने पर शीर्ष ($Head$) आने की प्रायिकता होगी

A

$\frac{1}{2}$

B

$\frac{1}{{32}}$

C

$\frac{{31}}{{32}}$

D

$\frac{1}{5}$

(IIT-1998)

Solution

(a) चूँकि घटनाएँ स्वतंत्र हैं अत: पाँचवी उछाल पर प्रथम चार उछालों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

अत: पाँचवी उछाल पर शीर्ष आने की प्रायिकता $ = \frac{1}{2}.$

Standard 11
Mathematics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.