- Home
- Standard 11
- Mathematics
14.Probability
hard
एक थैले में $3$ काली तथा $4$ सफेद गेंदें हैं। बिना प्रतिस्थापन के यदृच्छया एक-एक करके दो गेंदें निकाली गई हैं। निकाली गई द्वितीय गेंद के सफेद होने की प्रायिकता है
A
$\frac{4}{{49}}$
B
$\frac{1}{7}$
C
$\frac{4}{7}$
D
$\frac{{12}}{{49}}$
Solution
(c) दूसरी सफेद गेंद दो तरीके से निकाली जा सकती है
$(i)$ प्रथम सफेद तथा द्वितीय भी सफेद
प्रायिकता $ = \frac{4}{7} \times \frac{3}{6} = \frac{2}{7}$
$(ii)$ प्रथम काली व द्वितीय सफेद
प्रायिकता $ = \frac{3}{7} \times \frac{4}{6} = \frac{2}{7}$
अत: अभीष्ट प्रायिकता $ = \frac{2}{7} + \frac{2}{7} = \frac{4}{7}.$
Standard 11
Mathematics