$R$ त्रिज्या के एक खोखले धात्विक गोले को $Q$ आवेश दिया गया है। इसके केन्द्र पर विभव होगा
शून्य
$\frac{1}{{4\pi {\varepsilon _0}}}.\frac{Q}{R}$
$\frac{1}{{4\pi {\varepsilon _0}}}.\frac{{2Q}}{R}$
$\frac{1}{{4\pi {\varepsilon _0}}}.\frac{Q}{{2R}}$
$3 \times 10^{-8}\, C$ तथा $-2 \times 10^{-8}\, C$ के दो आवेश एक-दूसरे से $15 \,cm$ दूरी पर रखे हैं। न दोनों आवेशों को मिलाने वाली रेखा के किस बिंदु पर वैध्युत विभव शून्य है? अनंत पर वैध्यूत विभव शून्य लीजिए।
किसी चालक गोले के अन्दर विद्युत विभव
$R$ त्रिज्या के गोलीय चालक के केन्द्र से $R/2$ दूरी पर विभव होगा
एक बिन्दु आवेश के कारण किसी बिन्दु पर विभव का मान होगा
किसी ($R$) त्रिज्या वाले आवेशित चालक गोले के केन्द्र से त्रिज्मीय दूरी $(\mathrm{r})$ के साथ विधुत विभव $(\mathrm{V})$ में परिवर्तनों को निम्न में से कौन सा विकल्प सही निरूपित करता है ?