2. Electric Potential and Capacitance
medium

यदि एक समबाहु त्रिभुज के तीनों शीर्ष पर $2q,\, - q,\, - q$ आवेश क्रमश: स्थित हैं, तो त्रिभुज के केन्द्र पर

A

क्षेत्र शून्य है परन्तु विभव शून्य नहीं है

B

 क्षेत्र शून्य नहीं है परन्तु विभव शून्य है

C

दोनों क्षेत्र तथा विभव शून्य है

D

दोनों क्षेत्र तथा विभव शून्य नहीं है

(AIIMS-2019)

Solution

दिये गये आवेश वितरण के कारण केन्द्र पर विद्युत क्षेत्र अशून्य होगा। $2q$ आवेश के कारण केन्द्र पर विभव ${V_{2q}} = \frac{{2q}}{r}$

एवं $-q$ आवेश के कारण 

${V – q} =  – \frac{q}{r}$  ($r=$ केन्द्र की शीर्ष से दूरी)

कुल विभव $V = {V_{2q}} + {V_{ – q}} + {V_{ – q}} = 0$

Standard 12
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.