न्यूटन के शीतलन नियम का पालन करती हुई एक गर्म वस्तु अपने शीर्ष तापमान $80^{\circ} C$ से परिवेश तापमान $30^{\circ} C$ तक ठंडी होती है। यह $80^{\circ} C$ से $40^{\circ} C$ तक ठंडा होने में $5$ मिनट लेती है। यह $62^{\circ} C$ से $32^{\circ} C$ तक ठंडा होने में कितना समय $\dots$ मिनट लेगी ?
(दिया है $\ln 2=0.693, \ln 5=1.609$ )
$3.75$
$8.6$
$9.6$
$6.5$
दो एकसमान बीकर $A$ एवं $B$ में दो भिन्न द्रवों के समान आयतन $60^{\circ} C$ तापमान पर रखे है और ठण्डा होने के लिए छोड़ दिए गये है। $A$ में द्रव का घनत्व $8 \times 10^{2} \,kg / m ^{3}$ है और विशिष्ट ऊष्मा $2000 \,J kg ^{-1} K ^{-1}$ जबकि $B$ में द्रव का घनत्व $10^{3} \,kg m ^{-3}$ है और विशिष्ट ऊष्मा $4000\, J kg ^{-1} K ^{-1}$ है। निम्नलिखित में से कौनसा ग्राफ तापमान का समय के साथ परिवर्तन विधिवत् प्रदर्शित करता है? (दोनों बीकरों की उत्सर्जकता एकसमान मान लें)
गर्म पानी $60^{o} C$ से $50^{\circ} C$ पहले $10$ मिनट में ठंडा होता है और $42^{o} C$ तक दूसरे $10$ मिनट में ठंडा होता है। वातावरण का तापमान $\dots^oC$ है
किसी पिण्ड का ताप $5$ मिनट में $80^{\circ}\, C$ से $50^{\circ}\, C$ हो जाता है। यदि परिवेश का ताप $20^{\circ}\, C$ है, तो उस समय का परिकलन कीजिए जिसमें उसका ताप $60^{\circ}\, C$ से $30^{\circ} \,C$ हो जाएगा।
चाय का कप पहले $ 1$ मिनट में $ 80°$ सैन्टीग्रेड से $60°$ सैन्टीग्रेड तक ठण्डा होता है जबकि परिवेश का तापमान $30°$ सैन्टीग्रेड है। $60°$ सैन्टीग्रेड से $50°$ सैन्टीग्रेड तक ठण्डा होने में लगने वाला समय ........ $\sec$ होगा
न्यूटन के शीतलन नियम का पूर्ण पालन होता है जबकि वस्तु एवं वातावरण के बीच तापान्तर है