दो धात्विक गोले ${S_1}$ व ${S_2}$समान पदार्थों के बने हैं एवं इनके पृष्ठों की बनावट एकसमान है। ${S_1}$ का द्रव्यमान ${S_2}$ से तिगुना है। दोनों को समान उच्च ताप पर गर्म करके तथा इन्हें इससे कम ताप वाले समान कमरे में रख दिया जाता है जो कि परस्पर ऊष्मीय कुचालक हैं। ${S_1}$ के ठण्डा होने की प्रारम्भिक दर का ${S_2}$ के ठण्डा होने की प्रारम्भिक दर से अनुपात है
$1/3$
${(1/3)^{1/3}}$
$1/\sqrt 3 $
$\sqrt 3 /1$
चाय का कप पहले $ 1$ मिनट में $ 80°$ सैन्टीग्रेड से $60°$ सैन्टीग्रेड तक ठण्डा होता है जबकि परिवेश का तापमान $30°$ सैन्टीग्रेड है। $60°$ सैन्टीग्रेड से $50°$ सैन्टीग्रेड तक ठण्डा होने में लगने वाला समय ........ $\sec$ होगा
दो मित्र $A$ और $B$, दूसरे मित्र की चाय के लिये प्रतीक्षा कर रहे हैं। $A$ ने चाय कप में लेकर ठण्डा दूध मिलाया और फिर प्रतीक्षा करने लगा। जबकि $B$ भी कप में चाय लेता है और मित्र के आने पर उसमें ठण्डा दूध मिलाता है, तो चाय कौन से कप में अधिक गर्म होगी
किसी पात्र में ${100^o}C$ पर गर्म पानी भरा हुआ है। यदि इसका तापक्रम ${80^o}C$ होने में ${T_1}$ समय लगता है तथा ${80^o}C$ से ${60^o}C$ होने में ${T_2}$ समय लगता है, तब
एक प्रशीतक (कूलर) में रखे हुए सामान को ठंडा रखने के लिए बर्फ का उपयोग किया जाता है। निम्न में से किस क्रिया से शीतलन की गति बढ़ जाएगी?
दो ऐसी गरम वस्तुएँ ${B_1}$ और ${B_2}$ जिनका ताप क्रमश: ${100^o}C$ और ${80^o}C$,$t = 0$ पर है, मान लीजिए वातावरण का ताप ${40^o}C$है। $t = 0$ पर इन दो वस्तुओं के क्रमानुसार शीतलन दर ${R_1}$एवं ${R_2}$ का अनुपात होगा