न्यूटन के शीतलन नियम का प्रयोगशाला में उपयोग, निम्न के निर्धारण के लिए किया जाता है
गैसों की विशिष्ट ऊष्मा
गैसों की गुप्त ऊष्मा
द्रवों की विशिष्ट ऊष्मा
द्रवों की गुप्त ऊष्मा
$5 \,kg$ द्रव्यमान का एक घनाकार धात्विक पिंड, जिसकी भुजा की लम्बाई $0.1 \,m$ है एवं प्रारंभिक तापमान $100^{\circ} C$ है, को एक सपाट ऊष्मा कुचालक सतह पर रख कर $0^{\circ} C$ ताप पर स्थित वायु से उच्छादित (expose) किया जाता है। पिंड को $37^{\circ} C$ ताप तक आने में लगा समय (सेकंड में) निम्लिखित में से किसके निकटतम होगा? (धातु की विशिष्ट ऊष्मा $=500 \,J / kg /{ }^{\circ} C$; पिंड से वायु में ऊष्मा स्थानान्तरण गुणांक $=50 \,W / m ^2 /{ }^{\circ} C$ )
एक कप काफी $'\mathrm{t}^{\prime}$ मिनट में $90^{\circ} \mathrm{C}$ से $80^{\circ} \mathrm{C}$ तक ठन्डी होती है, जब कमरे का ताप $20^{\circ} \mathrm{C}$ है। उसी कमरे के ताप पर समान तरह के कप में काफी को $80^{\circ} \mathrm{C}$ से $60^{\circ} \mathrm{C}$ तक ठन्डा करने में समय लगा होगा :
$10$ मिनिट में किसी वस्तु का ताप ${50^o}C$ से ${40^o}C$ तक गिर जाता हैं। यदि वातावरण का ताप ${20^o}C$हो तो अगले $10$ मिनिट पश्चात वस्तु का ताप ........ $^oC$ होगा
वस्तु एवं वातावरण के बीच अल्प तापान्तर पर, ऊर्जा हानि की दर $R$ एवं ताप के बीच सम्बन्ध को किस वक्र द्वारा दर्शाया गया है
$7$ मिनट में एक वस्तु $60^{\circ}$ से $40^{\circ}$ तक ठंडी होती है। वातावरण का तापमान $10^{\circ} \mathrm{C}$ है। अगले 7 मिनट में वस्तु का तापमान होगा: