शब्द $'ASSASSINATION'$ से एक अक्षर यादृच्छया चुना जाता है। प्रायिकता ज्ञात कीजिए कि चुना गया अक्षर एक स्वर (vowel) है

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

There are $13$ letters in the word $\mathrm {'ASSASSINATION'}$.

$\therefore$ Hence, $n( S )=13$

There are $6$ vowels in the given word.

$\therefore $ Probability (vowel) $ =\frac{6}{13}$

Similar Questions

एक संख्या को समुच्चय (set) $\{1,2,3, \ldots, 2000\}$ से यादृच्छया (randomly) चुना जाता है। मान लीजिए कि $p$ चुनी गयी संख्या के $3$ का गुणज (multiple) अथवा $7$ का गुणज होने की प्रायिकता (probability) है। तब $500 p$ का मान. . . . .है।

  • [IIT 2021]

दो व्यक्ति एक पाँसे को फेंकते हैं, तो उनके बराबर अंक प्राप्त करने की प्रायिकता ${p_1}$ है। यदि चार व्यक्ति एक पाँसे को फेंकते हैं, उनमें तीन व्यक्तियों के बराबर अंक प्राप्त करने की प्रायिकता ${p_2}$ है, तो

तीन निशानेबाजों द्वारा एक लक्ष्य भेदने की प्रायिकतायें क्रमश: $\frac{1}{2},\,\frac{1}{3}$ एवं $\frac{1}{4}$ हैं तो उनके एक साथ फायर करने पर केवल एक के द्वारा लक्ष्य भेदने की प्रायिकता है

दो पांसे साथ-साथ एक बार फेंकने पर उन पर अंकों का योग $7$ से अधिक आने की प्रायिकता है

एक घटना अपने आप में ही स्वतन्त्र होगी यदि और केवल यदि $P(A) = $