3. Metals and Non-metals
medium

एक व्यक्ति प्रत्येक घर में सुनार बनकर जाता है। उसने पुराने एवं मलीन सोने के आभूषणों में पहले जैसी चमक पैदा करने का ढोंग रचाया। कोई संदेह किए बिना ही एक महिला अपने सोने के कंगन उसे देती है जिसे वह एक विशेष विलयन में डाल देता है। कंगन नए की तरह चमकने लगते हैं लेकिन उनका वजन अत्यंत कम हो जाता है। वह महिला बहुत दुखी होती है तथा तर्क-वितर्क के पश्चात उस व्यक्ति को झुकना पड़ता है। एक जासूस की तरह क्या आप उस विलयन की प्रकृति के बारे में बता सकते हैं।

Option A
Option B
Option C
Option D

Solution

He must have dipped the gold metal in the solution of aqua regia – $a$ $3:1$ mixture of conc. $HCl$ and conc. $HNO_3$. Aqua regia is a fuming, highly corrosive liquid. It dissolves gold in it. After dipping the gold ornaments in aqua regia, the outer layer of gold gets dissolved and the inner shiny layer appears. That is why the weight of gold ornament reduced.

Standard 10
Science

Similar Questions

सिल्वर धातु आयरन(II) सल्फ़ेट कॉपर(II) सल्फ़ेट जिक स सल्फेट नाइट्रेट

$A, B, C$ एवं $D$ चार धातुओं के नमूनों को लेकर एक-एक करके निम्न विलयन में डाला गया। इससे प्राप्त परिणाम को निम्न प्रकार से सारणीबद्ध किया गया है:

धातु आयरन $(II)$ सल्फ़ेट  कॉपर $(II)$ सल्फ़ेट जिंक सल्फेट सिल्वर नाइट्रेट
$A.$

कोई अभिक्रिया नहीं

विस्थापन    
$B.$ विस्थापन   कोई अभिक्रिया नहीं  
$C.$ कोई अभिक्रिया नहीं कोई अभिक्रिया नहीं कोई अभिक्रिया नहीं विस्थापन
$D.$ कोई अभिक्रिया नहीं कोई अभिक्रिया नहीं कोई अभिक्रिया नहीं कोई अभिक्रिया नहीं

इस सारणी का उपयोग कर धातु $A , B , C$ एवं $D$ के संबंध में निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

$(i)$ सबसे अधिक आभिक्रियाशील धातु कौन सी है?

$(ii)$ धातु $B$ को कॉपर $(II)$ सल्फेट के विलयन में डाला जाए तो क्या होगा?

$(iii)$ धातु $A , B , C$ एवं $D$ को अभिक्रियाशीलता के घटते हुए क्रम में व्यवस्थित कीजिए।

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.