किसी गैस-पात्र में कोई अणु $200\, m s ^{-1}$ की चाल से अभिलंब के साथ $30^{\circ}$ का कोण बनाता हुआ क्षैतिज दीवार से टकराकर पुनः उसी चाल से वापस लौट जाता है। क्या इस संघट्ट में संवेग संरक्षित है ? यह संघट् प्रत्यास्थ है या अप्रत्यास्थ ?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Yes; Collision is elastic

The momentum of the gas molecule remains conserved whether the collision is elastic or inelastic.

The gas molecule moves with a velocity of $200 m / s$ and strikes the stationary wall of the container, rebounding with the same speed.

It shows that the rebound velocity of the wall remains zero. Hence, the total kinetic energy of the molecule remains conserved during the collision. The given collision is an example of an elastic collision.

Similar Questions

दो एकसमान गेंदे $A$ तथा $B ,+0.5$ मी/सेकंड तथा $-0.3$ मी/सेकंड से चलती हुई एक दूसरे के साथ (प्रत्यास्थ) संघट्ट करती है। टकराने के बाद $B$ तथा $A$ का वेग होगा:

  • [AIPMT 1994]

एक पूर्ण प्रत्यास्थ  टक्कर में प्रत्यावस्थान गुणांक (Coeficient of restitution) $e$ का मान होता है

  • [AIPMT 1988]

द्रव्यमान ' $m$ ' का एक कण चाल ' $2 v$' से जाते हुये एक द्रव्यमान ' $2 m$ ' के कण जो इसी दिशा में चाल ' $v$ ' से जा रहा है, से संघट्ट करता है। संघट्ट के बाद पहला कण स्थिर अवस्था में आ जाता है तथा दूसरा कण एक ही द्रव्यमान ' $m$ ' के दो कणों में विभाजित हो जाता है। ये दोनों कण आरम्भिक दिशा से $45^{\circ}$ के कोण पर जाते है। प्रत्येक चलायमान कण की गति का मान होगा।

  • [JEE MAIN 2019]

$M$ द्रव्यमान की कोई वस्तु $v$ वेग से $m$ द्रव्यमान $(M>>m)$ की एक स्थिर वस्तु से प्रत्यास्थ संघट्ट करती है। तब $m$  द्रव्यमान की वस्तु का वेग है

द्रव्यमान $m$ का एक गतिशील गुटका, $4\, m$ द्रव्यमान के किसी दूसरे स्थिर गुटके से संघट्ट करता है । संघट्ट के पश्चात् हल्का गुटका विराम अवस्था में आ जाता है । यदि हल्के गुटके का आरम्भिक वेग $v$ है, तो प्रत्यानयन गुणांक $(e)$ का मान होगा

  • [NEET 2018]