कोई मोटरसाइकिल सवार $A$ से $B$ तक $30 \,km\, h ^{-1}$ की एकसमान चाल से जाता है और $20\, km\, h ^{-1}$ की चाल से वापस लौटता है। औसत चाल ज्ञात कीजिए।

  • A

    $20$

  • B

    $30$

  • C

    $34$

  • D

    $24$

Similar Questions

मान लीजिए कोई लड़का $10\, m\, s ^{-1}$ की नियत चाल से चल रहे "मेरी गो राउंड" झूले पर सवारी करने का आनंद ले रहा है। इससे ज्ञात होता है कि वह लड़का

वेग$-$समय ग्राफ की प्रवणता से प्राप्त होता है

$v-t$ ग्राफ द्वारा घेरा गया क्षेत्रफल किसी भौतिक राशि को निरूपित करता है जिसका मात्रक है

गति के समीकरण किसी एकसमान वेग से गमन करते पिंड के लिए किस प्रकार परिवर्तित होते हैं ?

$5 \times 10^{4} m\, s ^{-1}$ वेग से गतिमान कोई इलेक्ट्रॉन किसी एकसमान विघुत क्षेत्र में प्रवेश करके अपनी आरंभिक गति की दिशा में $10^{4} m\, s ^{-2}$ का एकसमान त्वरण अर्जित करता है।

$(i)$ वह समय परिकलित कीजिए जिसमें यह इलेक्ट्रॉन अपने आरंभिक वेग का दोगुना वेग अर्जित करेगा

$(ii)$ इस समय में इलेक्ट्रॉन कितनी दूरी तय करेगा ?