- Home
- Standard 12
- Physics
2. Electric Potential and Capacitance
medium
एक वायु माध्यम में समान्तर प्लेट संधारित्र को बैटरी से संयोजित किया गया है। प्लेटों के बीच की दूरी $6\,mm$ है। अब यदि $4.5\,mm$ मोटाई की कांच की प्लेट (परावैद्युतांक $k = 9$) संधारित्र की प्लेटों के मध्य रखी जाती है, तो धारिता ......$times$ होगी
A
$2$
B
धारिता अपरिवर्तित होगी
C
$3$
D
$4$
Solution
$C \propto \frac{1}{d}$ $==>$ $\frac{{{C_{medium}}}}{{{C_{air}}}} = \frac{d}{{d – t + \frac{t}{K}}} = \frac{6}{{6 – 4.5 + \frac{{4.5}}{9}}} = \frac{6}{2} = 3$
Standard 12
Physics