- Home
- Standard 11
- Physics
3-2.Motion in Plane
easy
जब एक कण को किसी प्रारम्भिक वेग से प्रक्षेपित किया जाता है, तो यह $50$ मीटर की दूरी तय करता है। उसी तल में जब इसे दोगुने वेग से प्रक्षेपित किया जाये तो इसके द्वारा तय की गई दूरी ......... $m$ होगी
A
$100 $
B
$150 $
C
$200$
D
$250$
Solution
$R = \frac{{{u^2}\sin 2\theta }}{g} = R \propto {u^2},$ इसलिये यदि प्रक्षेपण वेग दो गुना कर दिया जाये तो परास का मान चार गुना हो जायेगा।
अर्थात् $4 \times 50 = 200\,m$
Standard 11
Physics