- Home
- Standard 11
- Physics
7.Gravitation
easy
एक पैण्डुलम घड़ी समुद्र तल पर सही समय दर्शाती है इसे समुद्र तल से $2500$ मीटर ऊँचाई पर स्थित पहाड़ी प्रदेश पर ले जाया जाता है। सही समय पता करने के लिये इसके पेण्डुलम की लम्बाई
A
घटानी होगी
B
बढ़ानी होगी
C
समान रखनी होगी
D
समान रखनी होगी परन्तु द्रव्यमान बढ़ाना होगा
Solution
(a) $T = 2\pi \sqrt {\frac{l}{g}} ,$ पहाड़ी पर $g$ का मान कम होगा अत: आर्वतकाल को समान रखने के लिये लोलक की लम्बाई कम करनी होगी।
Standard 11
Physics