एक व्यक्ति के पक्षी मारने की प्रायिकता $\frac{3}{4}$ है। वह $5$ बार प्रयास करता है। तब उसके पक्षी न मार सकने की प्रायिकता होगी

  • A

    $\frac{{243}}{{1024}}$

  • B

    $\frac{{781}}{{1024}}$

  • C

    $\frac{1}{{1024}}$

  • D

    $\frac{{1023}}{{1024}}$

Similar Questions

दो पासे फेंके जाते हैं। घटनाएँ $A , B$ और $C$ निम्नलिखित प्रकार से हैं

$A$ : पहले पासे पर सम संख्या प्राप्त होना

$B$ : पहले पासे पर विषम संख्या प्राप्त होना

$C :$ पासों पर प्राप्त संख्याओं का योग $\leq 5$ होना

निम्नलिखित घटनाओं का वर्णन कीजिए

$A$ और $B$

किसी सिकके को तीन बार उछालने पर (अथवा तीन सिक्कों को अलग-अलग उछालने पर) हेड व टेल एकान्तर क्रम में आने की प्रायिकता है

एक घटना $A$ के घटित होने की प्रायिकता $0.5$ है तथा $B$ के घटित होने की प्रायिकता $0.3$ है। यदि $A$ तथा $B$ परस्पर अपवर्जी घटनाएँ हों, तो न तो $A$ और न ही $B$ के घटित होने की प्रायिकता है

  • [IIT 1980]

एक पासा फेंका जाता है। मान लीजिए घटना $E ^{\prime}$ पासे पर संख्या $4$ दर्शाता' है और घटना $F ^{\prime}$ पासे पर सम संख्या दर्शाता' है। क्या $E$ और $F$ परस्पर अपवर्जी हैं ?

एक पाँसे को उछालने पर सम उछालों में $1$ आने की प्रायिकता है

  • [IIT 2005]