- Home
- Standard 11
- Physics
10-2.Transmission of Heat
easy
एक काँच के टुकड़े को उच्च ताप तक गर्म करके ठण्डा होने के लिये रखा गया है, यदि वह चटक जाता है, तो इसका मुख्यत: सम्भव कारण होगा
A
ऊष्मा चालकता कम होना
B
ऊष्मा चालकता अधिक होना
C
काँच की विशिष्ट ऊष्मा अधिक है
D
काँच का गलनांक अधिक है
Solution
जब काँच के टुकड़े गर्म किये जाते हैं, तो अल्प ऊष्मीय चालकता के कारण यह तेजी से ऊष्मा का चालन नहीं करता है। अत: इसकी परतों के असमान प्रसार के कारण काँच चटक जाता है।
Standard 11
Physics