- Home
- Standard 11
- Physics
4-2.Friction
medium
एक खुरदरे ऊध्र्वाधर बोर्ड का त्वरण $a$ इस प्रकार है कि $2$ किग्रा के पिण्ड को इसके सम्पर्क में रखने पर यह नीचे, गिर नहीं पाता। पिण्ड और बोर्ड की सतहों के बीच घर्षण गुणांक का मान होना चाहिये

A
$ > g/a$
B
$ < g/a$
C
$ = g/a$
D
$ > a/g$
Solution

(a) सीमान्त स्थिति में बोर्ड (पट) तथा गुटके के बीच ऊपर की ओर लगने वाला घर्षण बल गुटके के भार को संतुलित करेगा
अर्थात् $F > mg$
==> $\mu (R) > mg$
==> $\mu (ma) > mg$
==> $\mu > \frac{g}{a}$
Standard 11
Physics
Similar Questions
medium