- Home
- Standard 11
- Physics
11.Thermodynamics
medium
एक आदर्श गैस के प्रतिदर्श को चक्रीय प्रक्रम $ABCA$ से गुजारा जाता है। यदि भाग $AB$ में गैस $40\,J$ ऊप्मा अवशोपित करे, $BC$ के दौरान कोई ऊप्मा अवशोपित नहीं करें तथा भाग $CA$ के दौरान $60\,J$ ऊष्मा उत्सर्जित करे तथा भाग $BC$ के दौरान गैस पर $50\,J$ कार्य किया जाता है एवं यदि $A$ पर गैस की आंतरिक ऊर्जा $1560\,J$ है, तो भाग $CA$ के दौरान गैस द्वारा किया गया कार्य $............\,J$ होगा ।

A
$20$
B
$30$
C
$-30$
D
$-60$
(JEE MAIN-2022)
Solution
$\Delta Q_{\text {cycle }}=40-60=\Delta W$
$\Rightarrow \Delta W =-20 J = W _{ BC }+ W _{ CA }$
$\Rightarrow W _{ CA }=-20 J – W _{ BC }$
$=-20-(-50)$
$=30\,J$
Standard 11
Physics