लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है? सही उत्तर पर निशान लगाइए।
कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।
हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
आयरन लवण एवं जल बनता है।
जब लोहे की कील को कॉपर सल्फ़ेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है?
नीचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
$2 PbO ( s )+ C ( s ) \rightarrow 2 Pb ( s )+ CO _{2}( g )$
$(a)$ सीसा अपचयित हो रहा है।
$(b)$ कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।
$(c)$ कार्बन उपचयित हो रहा है।
$(d)$ लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।
श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रया क्यों कहते हैं? वर्णन कीजिए।
संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है? रासायनिक समीकरण को संतुलित करना क्यों आवश्यक है?
अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं? उदाहरण देकर समझाइए।