यदि एक दुर्बल अम्ल $HA$ का विलयन जिसमें एक अम्ल के $0.01$ मोल प्रतिलीटर में उपस्थित हैं तथा उसका $pH = 4$ है, तो अम्ल के आयनन की प्रतिशत कोटि तथा आयनन स्थिरांक क्रमश: होंगे
$1\% ,\,{10^{ - 6}}$
$0.01\% ,\,{10^{ - 4}}$
$1\% ,\,{10^{ - 4}}$
$0.01\% ,\,{10^{ - 6}}$
सबसे अधिक ${H^ + }$ आयन निम्न में से किस विलयन में मिलेंगे
सल्फ्यूरस अम्ल $\left( H _{2} SO _{3}\right)$ के लिए $Ka _{1}=1.7 \times 10^{-2}$ तथा $Ka _{2}=6.4 \times 10^{-8}$ हैं। $0.588 M H _{2} SO _{3}$ की $pH$ है..........................
(निकटतम पूर्णांक में)
$0.1 \,\,M$ $N{H_3}$ के जलीय विलयन की $pH$ है $({K_b} = 1.8 \times {10^{ - 5}})$
$0.1\, M$ विलयन में एक दुर्बल अम्ल $ 0.1\%$ आयनित होता है इसका $ pH$ है
यदि $0.05 \,M$ ऐसीटिक अम्ल के $pK _{ a }$ का मान $4.74$ है, तो आयनन की मात्रा ज्ञात कीजिए। यदि इसे (अ) $0.01\, M$ (ब) $0.1\, M\, HCl$ विलयन में डाला जाए, तो वियोजन की मात्रा किस प्रकार प्रभावित होती है ?