यदि एक गोला, घन तथा पतली वृत्ताकार प्लेट को समान ताप $100°C$ तक गर्म किया गया है, तो कौन पहले ठंडा होगा
प्लेट
गोला
घन
उपरोक्त में से कोर्इ नहीं
एक कैलोरीमापी का द्रव्यमान $0.2\,kg$ तथा विशिष्ट ऊष्मा $900\,J/kg{\rm{ - }}K$ है। इसमें $2400\,J/kg{\rm{ - }}K$ विशिष्ट ऊष्मा का $0.5\,kg$ द्रव भरा है। इसका ताप $1$ मिनिट में ${60^o}C$ से ${55^o}C$ कर दिया जाता है तो शीतलन की दर ..... $ J/s$ है
एक वस्तु $80°C$ से $50°C$ तक ठंडा होने में $5$ मिनट लेती है। यदि कमरे का ताप $20°C$ हो, तब यह वस्तु $60°C$ से $30°C$ तक ठंडा होने में ....... मिनट लेगी
$25^{\circ} C$ कक्ष ताप पर कोई पिण्ड $5$ मिनट में $75^{\circ} C$ से $65^{\circ} C$ तक ठंडा होता है। इस पिण्ड का अगले $5$ मिनट के अंत में ताप $......\,{ }^{\circ} C$ होगा।
किसी वस्तु को ${50.0^o}C$ से ${49.9^o}C$ तक ठंडा होने में $5$ सैकण्ड का समय लगता है। इसे ${40.0^o}C$ से ${39.9^o}C$ तक ठंडा होने में ........ (सैकण्ड) समय लगेगा यदि वातावरण का ताप ${30.0^o}C$ हो तथा न्यूटन के शीतलन नियम का पालन हो
एक वस्तु ${60^o}C$ से ${40^o}C$ तक ठन्डा होने में $7$ मिनिट का समय लेती है । यदि वातावरण का ताप ${10^o}C$ हो तो यह वस्तु ${40^o}C$ से ${28^o}C$ तक ठन्डा होने में कितने मिनट का समय लेगी