लम्बाई के चालक ($x = 0$ से $x = l$ तक) से होकर ऊष्मा प्रवाहित हो रही है। यदि इसकी प्रति इकाई लम्बाई के ऊष्मीय प्रतिरोध एक समान हो, तब निम्न में से कौनसा ग्राफ सही है
न्यूटन के शीतलन नियमानुसार, किसी वस्तु के शीतलन की दर, ${(\Delta \theta )^n}$ के अनुक्रमानुपाती है, जहाँ $\Delta \theta $ वस्तु तथा वातावरण के बीच तापान्तर है, तो $n$ का मान होगा
न्यूटन के शीतलन नियम का पालन करती हुई एक गर्म वस्तु अपने शीर्ष तापमान $80^{\circ} C$ से परिवेश तापमान $30^{\circ} C$ तक ठंडी होती है। यह $80^{\circ} C$ से $40^{\circ} C$ तक ठंडा होने में $5$ मिनट लेती है। यह $62^{\circ} C$ से $32^{\circ} C$ तक ठंडा होने में कितना समय $\dots$ मिनट लेगी ?
(दिया है $\ln 2=0.693, \ln 5=1.609$ )
$7$ मिनट में एक वस्तु $60^{\circ}$ से $40^{\circ}$ तक ठंडी होती है। वातावरण का तापमान $10^{\circ} \mathrm{C}$ है। अगले 7 मिनट में वस्तु का तापमान होगा:
समान कैलोरीमापकों एवं समान परिस्थितियों में रखे दो भिन्न द्रवों के शीतलन की दर समान होगी यदि
एक द्रव को ${61^o}C$ से ${59^o}C$ तक ठण्डा होने में $10$ मिनिट लगते हैं। यदि कमरे का ताप ${30^o}C$ है तो ${51^o}C$ से ${49^o}C$ तक ठण्डा होने में ....... $(\min)$ समय लगेगा