एक ऊष्मागतिज चक्र $xyzx$ का $V - T$ ग्राफ चित्र में दिखाया गया है?

इस चक्र का सर्वोचित $P-V$ ग्राफ निम्न में से कौन सा है ? (चित्र सांकेतिक हैं)

830-1185

  • [JEE MAIN 2020]
  • A
    830-a1185
  • B
    830-b1185
  • C
    830-c1185
  • D
    830-d1185

Similar Questions

रुदोष्म प्रक्रम में गैस की अवस्था ${P_1},{V_1},{T_1}$ से ${P_2},{V_2},{T_2}$ तक परिवर्तित हो जाती है। निम्न में से कौनसा सम्बंध सत्य है

सामान्य ताप व दाब पर $1$ मोल द्विपरमाण्विक गैस को रुद्धोष्म रीति से संपीड़ित करके इसका आयतन आधा कर दिया जाता है, तब गैस पर किया गया कार्य........ $J$ है ($\gamma = 1.41$) 

किसी रूद्धोष्म प्रक्रम में एक गैस का दाब उसके ताप के घन (क्यूब) के समानुपाती पाया जाता है, तो इस गैस के $\frac{C_{p}}{C_{v}}$ का अनुपात है

  • [AIEEE 2003]

गैस में रुद्धोष्म परिवर्तन में किया गया कार्य सिर्फ निर्भर करता है

दिये गये चित्र में चार प्रक्रम, समआयतनिक, समदाबीय, समतापीय तथा रूद्धोष्म, दिखाये गये हैं। इन ग्राफों का इसी क्रम में सही निर्दिष्टीकरण होगा।

  • [JEE MAIN 2019]