- Home
- Standard 11
- Physics
2.Motion in Straight Line
medium
समान समयांतराल रखते हुये कई गेंदों को ऊध्र्वाधर ऊपर की ओर प्रक्षेपित किया जाता है, तो प्रति मिनट कितनी गेंदें फेंकी जाऐंगी यदि अधिकतम ऊँचाई $5$ मीटर है तथा अगली गेंद तब फेंकी जाती है, जब उससे पहले फेंकी गई गेंद अधिकतम ऊँचाई की स्थिति पर होती है। ($g = 10\,m{s^{ - 2}}$)
A
$120$
B
$80$
C
$60$
D
$40$
Solution
(c) गेंद की अधिकतम ऊँचाई $= 5 \,m$
इसलिये गेंद का प्रक्षेपण वेग $ \Rightarrow $ $u = \sqrt {2gh} $ $ = 10\;m/s$
दो गेंदों के बीच का अंतराल (ऊपर जाने में लगा समय)
$ = \frac{u}{g} = 1\;sec = \frac{1}{{60}}\,min$
इसलिये $1$ मिनट में फेंकी जाने वाली गेदों की संख्या $ = 60$
Standard 11
Physics