- Home
- Standard 11
- Physics
2.Motion in Straight Line
hard
कोई गुब्बारा $10\, m / s$ के एकसमान वेग से ऊपर की ओर गतिमान था। जब यह गुब्बारा भूमितल से $75 \,m$ ऊँचाई पर था तब इससे परिमित द्रव्यमान का कोई पिण्ड गिराया गया। पिण्ड के धरती से टकराते समय गुब्बारे की भूमितल से ऊँचाई होगी लगभग $.......\,m$।
( $g$ का मान $10\, m / s ^{2}$ लीजिए)
A
$125$
B
$250$
C
$300$
D
$200$
(JEE MAIN-2021)
Solution
$S=u t+\frac{1}{2} a t^2$
$-75=+10 t+\frac{1}{2}(-10) t^2$
$\Rightarrow t=5 sec$
Object takes $t=5 s$ to fall on ground
Height of balloon from ground
$H=75+u t$
$H=75+10 \times 5=125 m$
Standard 11
Physics